अंदाज अपना अपना , खुशिया अपनी अपनी
हकीकत अपनी अपनी , नजरिया अपना अपना
चाहत अपनी अपनी , मजबुरीया अपनी अपनी
नशीब अपना अपना , रास्ते अपने अपने
कल तक " वो " था ...आज दिखाई नही दे रहा है ...
आज " ये " है ..अपने नाम का ढोल बजा रहा है ...
कल कोई और होगा ....नयी शोहरत , नये अरमान लिये
परसो , नरसो , तरसो ...कोई और दाव पे लगेगा ....
जीवन कि शतरंज वही रहेगी ....( और ) बाजी लगायी जायेगी ...
हकीकत अपनी अपनी , नजरिया अपना अपना
चाहत अपनी अपनी , मजबुरीया अपनी अपनी
नशीब अपना अपना , रास्ते अपने अपने
कल तक " वो " था ...आज दिखाई नही दे रहा है ...
आज " ये " है ..अपने नाम का ढोल बजा रहा है ...
कल कोई और होगा ....नयी शोहरत , नये अरमान लिये
परसो , नरसो , तरसो ...कोई और दाव पे लगेगा ....
जीवन कि शतरंज वही रहेगी ....( और ) बाजी लगायी जायेगी ...
No comments:
Post a Comment